iQOO Z9s Pro को पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिजाइन के मामले में iQOO 12 का छोटा भाई कहा जा सकता है। इसका (स्क़्वेर )बोक्सी कैमरा डिजाइन काफी हद तक iQOO 12 जैसा ही दिखाई देता है, जो फोन को प्रीमियम फील और लुक देता है। यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें Sony का 50MP कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ इसमें कई AI आधारित एडवांस फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जो इस फोन को ओर खास बनाते हैं। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते है।
iQOO Z9s Pro कैमरा :
Z9s Pro में शानदार फोटो और वीडियो के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का SONY IMX882 मुख्य कैमरा सेंसर दिया गया है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर भी दिया गया है। बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसरदिया गया है।

इस फोन में AI इरेजर नाम का स्मार्ट फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपनी तस्वीरों से अनावश्यक चीजों और लोगों को आसानी से हटा सकते हैं। साथ ही, इसमें AI की सहायता से ब्लर या खराब फोटोज को शार्प और क्लियर किया जा सकता है।
iQOO Z9s Pro प्रोसेसर :
iQOO Z9s Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 GEN 3 (TSMC 4nm) पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है, जो फ़ोन को पावर देने का काम करता है। साथ ही फ़ोन में 8 लाख+ का अन्तुतु स्कोर दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग को काफी स्मूद बनाता है,

साथ ही फ़ोन में फन टच OS आधारित एंड्राइड 14 दिया गया हैं, और इसमें कंपनी 2 साल का OS और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी देने वाला है ।
iQOO Z9s Pro बैटरी :
iQOO Z9s Pro में 5500mAh की बड़ी और पॉवरफुल बैटरी दी गयी है, जो 80W के फ़ास्ट फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
जो केवल 21 मिनिट में 50% तक बैटरी चार्ज कर सकता है। साथ ही इसमें 7.5 W का रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है,

जिससे एमरजेंसी में किसी और स्मार्टफोन को को चार्ज कर सकते है। इसमें सुपर बैटरी सेवर मोड दिया गया है,जो 3.3 ऑवर स्टैंडबाई बैटरी बैकअप और 1% में 29 मिनिट तक का कॉलिंग बैटरी बैकअप देता है।
iQOO Z9s Pro डिस्प्ले :
iQOO Z9s Pro में 6.77 इंच 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जो एक बिलियन+ कलर्स को सपोर्ट करती है, साथ ही ये 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है,जो फोन को स्मूद बनाता है और इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गयी है, जो धुप में फोन की स्क्रीन को काफी विजिबल बनती है।

सुरक्षा के लिए इसमें IP64 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस का सपोर्ट मिलता है, साथ ही इसमें वेट टच टेक्नोलॉजी दी गयी है, जो फोन को हल्के पानी और धूल से बचाता है।
iQOO Z9s Pro प्राइस और वैरिएंट :
iQOO Z9s Pro को भारत में तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके 8GB रेम और 128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, इसके मिड फ़ोन 8GB रेम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है, और इसके हाई-एंड 12GB और 256GB वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है।
iQOO Z9s Pro कलर :
iQOO Z9s Pro के कलर वैरिएंट की बात करे तो इसमें दो कलर वैरिएंट दिए गए है,जिसमे पहला कलर वैरिएंट Flamboyant Orange और दूसरा कलर वैरिएंट Luxe Marble है। दोनों ही कलर देखने में काफी प्रीमियम और अट्रेक्टिव लगते है।
निष्कर्ष:
iQOO Z9s Pro एक पावरफुल और प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो 50MP Sony का शानदार कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 GEN 3 (TSMC 4nm) दमदार प्रोसेसर, और 5500mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है। जो इसे एक पावरफुल स्मार्टफोन बनाता है। अगर आप पावर और क्वालिटी से भरपूर स्मार्टफोन ढूंढ रहे तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
1 thought on “iQOO Z9s Pro: दमदार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 50MP बेहतरीन कैमरा और प्रीमियम डिजाइन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन”