Circle To Search: गूगल का नया फीचर जो बनाएगा सर्चिंग को आसान और फ़ास्ट

गूगल का नया Circle To Search फीचर को सैमसंग ने अपनी A सीरीज के साथ-साथ S स्मार्टफोन्स में उपलब्ध कर दिया है, सर्कल टू सर्च फीचर के द्वारा फ़ोन में बिना ऍप बदलने किसी भी चीज या इमेज पर सर्कल और हाईलाइट कर उसकी पूरी जानकारी को प्राप्त करना,भाषा का अनुवाद और शोपिंग खोज जैसे काम आसानी से किया जा सकेता है। जो सर्च को बेहद आसान और फ़ास्ट बनाता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जाने !

Highlight :

  • सर्कल टू सर्च फीचर के द्वार किसी इमेज पर सर्कल कर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • ये फीचर केवल एंड्रॉइड में देखने को मिलता है।

Circle To Search फीचर क्या है ?

सर्कल टू सर्च फीचर गूगल और सैमसंग द्वारा बनाया गया गूगल का एक एक्सटेंशन है, जो समसंग फ़ोन्स में डायरेक्ट उपलब्ध किया गया है, जिसकी सहायता से आप किसी भी इमेज, स्क्रीन पर सर्कल बना कर तुरंत सर्च कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है, साथ ही इससे भाषा का अनुवाद ,और शोपिंग जेसी खोज कर सकते है,जो सर्च को काफी आसान और फ़ास्ट बनाता है, सर्कल टू सर्च की बात करे तो इसका AI से कोई लेना देना नहीं है, ये फ़िलहाल एंड्रॉइड फ़ोन में ही उपलब्ध कराया गया है, लेकिन अभीतक आई फ़ोन में इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है ।

कैसे काम करता है Circle To Search फीचर

सर्कल टू सर्च फीचर के इस्तेमाल की की बात करे तो स्मार्टफोन की केवल स्क्रीन पर या इमेज पर कही भी सर्कल करके या कोई हाईलाइट चीज पर टैप करके कोई भी इमेज, वीडियो या ऑब्जेक्ट को सर्कल कर के चुन सकते है,

 how to work Circle To Search feature

जिसके बारे में आपको जानकारी चाहिए ये आपको तुरंत उसकी सारी जानकारी को खोज कर आपके सामने प्रस्तुत कर देगा साथ ही अगर किसी दूसरी भाषा के शब्द का अनुवाद करना है तो वो भी आप आसानी से सर्कल टू सर्च के जरिये कर सकते है, और अगर आपको इंटरनेट या किस फोटो में से कोई चीज पसंद आये और आप उसके बारे में और जानकारी या उसको खरीदने के लिए उस पर सर्कल बना कर शोपिंग भी कर सकते है।

Circle To Search के सपोर्टेड डिवाइस

सर्कल टू सर्च फीचर सपोर्ट डिवाइस की बात करे तो ये पहले केवल S सीरीज s24, s24 plus और s24 ultra और गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में भी में देखने को मिलता था, लेकीन अब ये फीचर सैमसंग A सीरीज A55,A35, A54,A34 में भी उपलब्हैध हो गया है , साथ ही ये Pixel 8 और Pixel 8 Pro में भी मिलता है।

circle to search supported devices

कैसे चालू करे Circle To Search फीचर :

फीचर को चालू करने के लिए काफी आसान स्टेप्स है, जिनको कर के आप इसे सैमसंग सपोर्टेड डिवाइस में इस फीचर को चालू कर सकते है, सबसे पहले सैमसंग सीरीज के सपोर्टेड डिवाइस फ़ोन की सेटिंग ओपन करनी होगी,

  • फिर आपको डिस्प्ले वाले सेक्शन में जाना होगा,
  • इसके बाद उसके अंदर नेविगेशन सेक्शन को ओपन करेंगे ,
  • जिसके अंदर आपको सर्कल टू सर्च सेटिंग दिखाई देगी जहा से आप उसे चालू कर सकते है।

निष्कर्ष:
Circle To Search फीचर गूगल द्वारा लॉन्च सैमसंग स्मार्टफोन में इनबिल्ड फीचर है, जो आपको इमेज पर सर्कल बना कर या स्क्रीन पर सर्चिंग को काफी फस्ट और आसान बन देता है। इस फीचर के इस्तेमाल से भाषा अनुवाद और शॉपिंग का फ़ास्ट और आसान बनाता है। जो आपके डेली लाइफ में होने वाले सर्चिंग को काफी आसान बना देता है।

Leave a Comment