iPhone 16 Apple Intelligence Features, कलर्स, कैमरा डिज़ाइन और कीमत जानें

एप्पल का नया  एप्पल इंटेलिजेंस फीचर आईफ़ोन की नै सीरीज में टूल और फीचर्स के साथ अवगत कराया गया है, जो एप्पल के नए I Phone सीरीज में आईफ़ोन 16, आईफ़ोन 16 प्लस, आईफ़ोन 16 प्रो , आईफ़ोन 16 प्रो मैक्स में शामिल किया गया है। इन सभी में नया A18 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जो और ज्यादा पॉवरफुल गतिविधियो और गेमिंग को सपोर्ट कर सकती है। एप्पल इंटेलिजेंस फीचर के फीचर जिसके राइटिंग टूल,इमोजी मेकर,संक्षेप प्रस्तुती और ग्रामर चेकर जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है, आइये इसके बारे में विस्तार से जाने !

I Phone 16 Apple Intelligence

आइफोन 16 सीरिज में एप्पल इंटेलिजेंस फीचर का सपोर्ट दिया गया है जिसके द्वारा राइटिंग टूल जो ईमेल लिखने, नोट लिखने, दो-तीन शब्दों को संक्षेप में प्रस्तुत करने, टोन चेंज करने, ग्रामर चेक करने, शंसोधन करने तथा प्रोम्ट के जरिये खुद के नए इमोजी बनाने जैसे कार्य किया जा सकता है,

I Phone 16 Apple Intelligence

साथ ही इसमें प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें यूजर्स की बेहतर सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा गया है।

I Phone 16 में क्या नया है ?

आइफोन 16 में आपको नया A18 बायोनिक प्रोसेसर , वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल और कैप्चर कण्ट्रोल बटन के साथ नया कलर ( डेजर्ट टाइटेनियम) भी देखने को मिलता है।

इसमें कैप्चर कण्ट्रोल बटन जिसकी सहायता से बिना फ़ोन खोले सिर्फ एक क्लिक में कैमरा चालू कर सकते है और फोटो खीच सकते है, साथ ही बटन को दबा कर के रखने से विडियो रिकॉर्डिंग भी चालू कर सकते है और बटन को हल्का टच करके दाये और बाये ( स्लाइड) करके कैमरे के अलग अलग मोड को वही से बदल सकते है, जिसमे उसके अपर्चर, शटर स्पीड, फ़िल्टर, को बदल सकते है। इस बटन की वजह से आप फ़ोन को समतल ( हॉरिजॉन्टल ) और सीधा खड़ा (वर्टिकल) भी यूज़ कर सकते है, जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को काफी आसन और तेज बनाता है।


I Phone 16
सीरीज की कीमत क्या है?

आईफ़ोन 16 सीरीज की भारत में कीमत की बात करे तो प्रो वैरिएंट की कीमत पुराने प्रो मोडल से 15 हजार तक कम हो गयी है, इसके आईफोन 16 की कीमत 79,900 रुपये है और इसके प्लस वैरिएंट आईफोन 16 प्लस की कीमत 89,900 रूपये तक है और इसके प्रो मॉडल्स की बात करे तो 15 हजार के डिस्काउंट के बाद आईफोन 16 प्रो की कीमत 1,19,900 रूपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स (256 GB) की कीमत 1,44,990 रुपये है ।


I Phone 16
का लेटेस्ट प्रोसेसर कौन सा है?

आइफोन 16 एवं आईफोन 16 प्लस में A18 Bionic chip और आईफोन 16 प्रो एवं आईफोन 16 प्रो मेक्स में A18 Pro Bionic chip 3nm (2nd GEN ) प्रोसेसर दिया गया है, जो पुराने चिप से 30% ज्यादा पॉवरफुल है, जो 6 कोर सीपीयू और जीपीयू के साथ आता है, जिसका 16 कोर एनपीयू न्यूरल इंजन 35% तक ज्यादा टॉर्क उत्पन्न करता है,

I Phone 16 processor

जो गेमिंग को काफी स्मूद और फ़ास्ट बनता है, साथ ही ये पुराने A16 से 30% कम बैटरी का इस्तेमाल करता है, जो इसकी बैटरी लाइफ को काफी हद तक बड़ा देता है। जो आइफोन को ज्यादा बैटरी बैकअप देता है, साथ ही इसमें USB टाइप C का तीसरी पीढ़ी (3rd GEN ) दी गयी है, जो रीड, राइट और डाटा ट्रांसफर स्पीड को काफी तेज कर देती है।

I Phone 16 कैमरा

आईफोन 16 सीरीज के आईफोन 16 और आइफोन 16 प्लस में नया वर्टिकल कैमरा सेंसर ले आउट के साथ 48 MP (f1.6 ) का मुख्य कैमरा सेंसर दिया गया है, जो OIS के सपोर्ट के साथ आता है, जिससे 4k-60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है और इसमें 12 MP (f2.2 ) अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है, जो ऑटो फोकस के साथ आता है, जिसकी सहायता से बेहतरीन मेक्रो फोटो और वीडियो भी शूट कर सकते है।

I Phone 16 camera


और 16 प्रो मॉडल्स के आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 48 MP(f1.78) का मुख्य फ्यूज़न कैमरा सेंसर दिया गया है, जो 2nd GEN शिफ्ट OIS के साथ आता है, इसके द्वारा 4k -120fps तक रॉ ,लोग और प्रो रेस फोर्मेट में विडियो रिकॉर्ड कर सकते है, साथ ही इसमें 48 MP (f 2.2) का अल्ट्रा वाइड ऑटोफोकस सेंसर दिया गया है, जो नॉर्मल मोडल की तरह ही मैक्रो फोटो और वीडियो लेने में सक्षम है, इसमें तीसरा सेंसर 12 MP (f 2. 8 ) टेलीफोटो सेसर दिया गया है, जो 5x तक के ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है।

I Phone 16 pro camera

I Phone 16 डिस्प्ले

 आइफोन 16 में 6.1 इंच और आइफोन 16 प्लस में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो अधिकतम 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और न्यूनतम 1 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। ये केवल 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, इसमें 120Hz सपोर्ट नहीं मिलता है,

I Phone 16  display

साथ ही आइफोन 16 प्रो में 6.3 इंच डिस्प्ले और आइफोन 16 प्रो मेक्स में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR ओलेड डिस्प्ले दिया है और इनमे भी अधिकतम 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और न्यूनतम 1 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट के साथ आता है, साथ आइफोन के चारो स्मार्टफोन्स में डायनेमिक आइलैंड भी दिया गया है।

I Phone 16 pro display

आईफोन 16 प्रो में कौनसा नया कलर मिलता है?


आईफोन 16 प्रो
 और आईफोन 16 प्रो मेक्स में एक नया कलर ‘डेजर्ट टाइटेनियम‘ को शामिल किया गया है और साथ ही इसमें नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लै टाइटेनियम कलर भी शामिल किये गये है और आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक पांच कलर वैरिएंट में उपलब्हैध ,जो देखने में काफी अच्छे लगते है।

1 thought on “iPhone 16 Apple Intelligence Features, कलर्स, कैमरा डिज़ाइन और कीमत जानें”

Leave a Comment