iPhone 16 vs iPhone 15: AI इंटेलिजेंस, कैमरा डिज़ाइन और बैटरी में कौन है बेहतर?

आईफोन अपने शानदार परफॉर्मेंस, सिक्योरिट, हाई क्वालिटी कैमरा और एडवांस फीचर्स के लिए जाना जाता है, जो हर साल अपन नई लॉन्च सीरीज को अपग्रेड्स फीचर के साथ लॉंच करता है, iPhone 16 vs iPhone 15 सीरीज दोनों ही स्मार्टफोन अपने लेवल के हिसाब से बेस्ट स्मार्टफोन है, लेकिन कुछ मेजर डिफरेंस मिलते है। आईफोन 16 में नये अपग्रेड और फीचर्स को शामिल किया गया है, तो आइये iphone 16 और iphone 15 की तुलना करके जानते है!

image 28

iphone 16 और iphone 15 में क्या अलग मिलता है ?


आईफोन में 16 सीधे खड़े (वर्टिकल) कैमरा सेंसर सेटअप के साथ आता है, जो देखने में  आईफोन X के कैमरा डिज़ाइन जैसे लगता है,इसके साथ फ़ोन में एप्पल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया गया है, जिसमे राइटिंग टूल जो ईमेल लिखने, नोट लिखने, दो-तीन शब्दों को संक्षेप में प्रस्तुत करने, टोन चेंज करने, ग्रामर चेक करने, शंसोधन करने जैसे कार्य कर सकते है और प्रॉम्ट के जरिये नए इमोजी बना सकते है, साथ ही इसमें नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है, जिससे फ़ोन को बिना खोले एक टच में कैमरा चालू कर सकते है और फोटो-वीडियो शूट कर सकते है और वही से बटन के जरिये उसके मोड,कलर, फ़िल्टर और सेटिंग को बदल सकते है, जो आईफोन 15 में उपलब्ध नही है।

iphone 16 vs iphone 15 कैमरा :

आईफोन 15 में 48 MP का मुख्य कैमरा सेंसर शामिल किया गया है, जिसके साथ 12 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर भी मिलता है। वही आईफोन 16 मे नया और बेहतर  48 MP फ्यूजन कैमरा सेंसर मिलता ह, इसके साथ  12 MP का अल्ट्रावाइड ऑटो फोकस कैमरा सेंसर शामिल किया गया है, जो बेहतरीन मेक्रो फोटोज और वीडियोज भी शूट कर सकता है। आईफोन 15 और आईफोन 16 के मुख्य कैमरा सेंसर से 4K @30/60 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

image 26

जो इसे आईफोन 15 से अलग और बेहतरीन बनाता है। सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 12 MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है ।

iphone 16 vs iphone 15 रैम और प्रोसेसर :

आइफोन 15 में परफॉमेंस के लिए OS 17 के साथ (4nm) A16 Bionic प्रोसेसर दिया गया है, वही आईफोन 16 में नया और पॉवरफुल OS 18 के साथ (3nm ) A18 Bionic प्रोसेसर को शामिल किया गया है, जो बेहतर और फ़ास्ट परफॉर्मेंस प्रदान करता है, जिसका 6 कोर जीपीयू और सीपीयू 30% तक ज्यादा पावर उत्पन्न करता है। आईफोन 15 में 6 GB रैम दी गयी है, वही आईफोन 16 में 8 GB रैम को शामिल किया है। कम्पनी अनुसार आईफोन 15 और आईफोन 16 में 6 साल का OS अपडेट और 7 साल का सिक्युरिटी अपडेट आने वाले है।

आईफोन 16 और 15 मे से किसमें फ़ास्ट चार्जिंग होती है ?

आईफोन 16 में 3561 mAh की बैटरी दी गयी है,जिसमे कंपनी के अनुसार फुल चार्ज में 22 घण्टे तक तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वही आईफोन 15 में 3349 mAh की  बैटरी दी गयी है,जो फुल चार्ज में 20 घण्टे तक बैटरी बैकअप प्रदान करती है। दोनों ही स्मार्टफोन 20W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते है।

image 24

आईफोन 15 में 15W का मेग सेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और वही आईफोन 16 बेहतर और तेज 25W मेग सेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

iphone 16 vs iphone 15 डिस्प्ले :

आईफोन 16 में  6.1 इंच XDR ओलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, वही आईफोन 15 में भी समान  6.1 इंच XDR ओलेड FHD+ डिस्प्ले को शामिल किया गया है। दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर सुरक्षा के लिए सिरेमिक शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है और दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 60Hz की रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है,लेकिन दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को नहीं मिलता है।

image 22

आईफोन 16 और आइफोन 15 में अधिकतम 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस  के साथ आती है, लेकिन आईफोन 16 में न्यूनतम 1 निट्स की पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट दिया गया है, जो रात्रि के समय फ़ोन इस्तेमाल करने में काफी फ़ायदेमंद होता है।

iphone 16 vs iphone 15 डिजाइन :

आईफोन 16 और आईफोन 15 के डिजाइन की बात करे तो सबसे बड़ा बदलाव कैमरा सेटअप में मिलता है, नए आईफोन 16 में पुराने आईफोन X जैसा सीधा खड़ा (वर्टीकल) कैमरा सेटअप जेसा डिजाईन मिलता है,लेकिन आईफोन 15 में तिरछा (डायगोनल) कैमरा सेटअप मिलता है, साथ ही आइफोन 15 के साइड में केवल एक ही म्यूट का बटन मिलता है,लेकिन आईफोन 16 में एक्शन बटन के साथ नया कैमरा कंट्रोल बटन भी शामिल किया गया है,जो फोटो और वीडियो ग्राफी को काफी आसान बनाता है।

image 20

आईफोन 16 और 15 की कीमत क्या है?

आईफोन 15 की शुरूआती कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है, वही आईफोन 16 की शुरूआती कीमत 79,900 रुपये रखी गयी है। इन्हे आप एप्पल बिक्री विभाग, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, अमेज़न से खरीद सकते है।

निष्कर्ष:
iPhone 16 और iPhone 15 दोनों ही स्मार्टफोन्स अपने लेवल फीचर्स के मामले में शानदार स्मार्टफोन हैं, लेकिन iPhone 16: बेहतर कैमरा क्वालिटी , फास्ट प्रोसेसर (A18 Bionic प्रोसेसर ) के साथ 8GB रेम और नए फीचर्स जिसमे वर्टिकल कैमरा सेटअप और नया कैमरा कंट्रोल बटन के साथ एक लेवल ऊपर उठ जाता है।

इन्हे भी पढ़े iPhone 16 Apple Intelligence Features, कलर्स, कैमरा डिज़ाइन और कीमत जानें

Leave a Comment