
iQOO Z9s pro को पॉवरफुल प्रोसेसरऔर डिज़ाइन के मामले में iQOO 12 का छोटा भाई माना जा सकता है। जिसका स्क़्वेर कैमरा मोडुअल डिज़ाइन काफी हद तक iQOO 12 के जैसा समान मिलता है। इसमें Snapdragon 7 GEN 3 पावरफुल प्रोसेसर के साथ, SONY का 50MP कैमरा सेंसर और 8 लाख+का अन्तुतु स्कोर दिया गया है, इसके साथ फोन में AI एडवांस फीचर का सपोर्ट भी दिया गया है, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Highlight :
- iQOO Z9s Pro में 80W का फ़ास्ट फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
- इसके 8GB +128 GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है ।
- iQOO Z9s Pro में Qualcomm Snapdragon 7 GEN 3 TSMC 4nm पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।
iQOO Z9s Pro Camera :
आइकू Z9s प्रो में 50MP के SONY IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल किया गया है, जो OIS के सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

इसके कैमरे में AI इरेजर का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने फोटो में से अनावश्यक चीजों और लोगो को हटा सकते है, इसके साथ ही इसमें AI की मदद से ब्लर या खराब फोटोज को शार्प और क्लियर कर सकते है।
iQOO Z9s Pro Processor :
iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 GEN 3 (TSMC 4nm) पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है, Z9s प्रो का अन्तुतु स्कोर 8 लाख+ तक दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग काफी को स्मूद बनाता है। फोन में एड्रेनो 720 GPU को शामिल किया गया है।

साथ ही इसमें फन टच OS आधारित एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया हैं, और कम्पनी की ओर से 2 साल का OS और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाला है ।
iQOO Z9s Pro Display :
iQOO Z9s Pro में 6.77 इंच 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जो एक बिलियन+ कलर्स सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है, और विजिबिलिटी के लिए 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को शामिल किया गया है।

इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस दिया गया है, साथ ही इसमें वेट टच टेक्नोलॉजी दी गयी है, जो हल्के पानी और बारिश में फ़ोन को इस्तेमाल के अनुकूल बनाती है।
iQOO Z9s Pro Battery :
iQOO Z9s Pro में 5500mAh की बड़ी और पॉवरफुल बैटरी दी गयी है, जो 80W के फ़ास्ट फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।कम्पनी के अनुसार ये फोन को केवल 21 मिनिट में 50% तक बैटरी चार्ज कर सकता है।

साथ ही इसमें 7.5 W का रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है, जिससे एमरजेंसी में किसी और स्मार्टफोन को को चार्ज कर सकते है। इसमें सुपर बैटरी सेवर मोड दिया गया है,जो 3.3 ऑवर स्टैंडबाई बैटरी बैकअप और 1% में 29 मिनिट तक का कॉलिंग बैटरी बैकअप देता है।
iQOO Z9s Pro Price/ Variant :
iQOO Z9s Pro को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके 8GB रेम और 128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गयी है, इसके मिड वैरिएंट फ़ोन 8GB रेम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी है, और इसके हाईएस्ट 12GB रेम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है।
iQOO Z9s Pro Colour :
iQOO Z9s Pro के कलर वैरिएंट की बात करे तो इसमें दो कलर को शामिल किया गया है,जिसमे पहला कलर वैरिएंट Flamboyant Orange और दूसरा कलर वैरिएंट Luxe Marble है। दोनों ही कलर देखने में काफी प्रीमियम और अट्रेक्टिव लगते है।
निष्कर्ष:
iQOO Z9s Pro में Snapdragon 7 Gen 3 पावरफुल प्रोसेसर के साथ 50MP का SONY IMX882 कैमरा सेंसर और 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन है, अगर आप परफॉर्मेंस के साथ बढ़िया बैटरी वाला स्मार्टफोन की तलाश में हे तो ये आप लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
इन्हे भी देखे :iQOO Z9s Pro: दमदार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 50MP बेहतरीन कैमरा और प्रीमियम डिजाइन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन