Lava Blaze Duo का ड्यूल डिस्प्ले के साथ 16 दिसंबर को 20 हजार के बजट होने वाला धाँसू लॉन्च

भारतीय स्‍मार्टफोन ब्रैंड लावा एक और दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहीं है, जो डिजाइन में बिलकुल Lava Agni 3 जैसा ही होने वाला है। इस स्मार्टफोन को २० हजार के बजट में रेंज में लॉन्च किया जा रहा है, इस बजट में अमोलेड ड्यूल डिस्प्ले , पावरफुल बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ Lava Blaze Duo 5G स्मार्टफोन एक वरदान से कम नहीं है, आइये इसके बारे में और अधिक जानते है।

Lava Blaze Duo 5G

Lava Blaze Duo 5G प्राइस


इसकी कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है, इस बात से पर्दा इसके लॉन्च डेट 16 दिसंबर को उठाया जायेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार ये 20 रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है। इस बजट में लॉन्च होने वाला ड्यूल डिस्प्ले वाला ये पहला फ़ोन है, जो इस प्राइस रंज में आने वाला है।

Lava Blaze Duo लॉन्च


इसकी लॉन्च डेट 16 दिसंबर को 12 बजे लॉन्च होने वाला है। इसके प्राइस और बाकि के फीचर्स से पर्दा उसी दिन उठाया जायेगा।

Lava Blaze Duo डिस्प्ले

Lava Blaze Duo में 6.67 इंच का मुख्य 3D कर्व्‍ड डिस्प्ले मिलने वाला है, साथ ही स्मार्टफोन के कैमरा मोडुअल के पास 1.58 इंच का सेकंडरी एमोलेड डिस्प्ले दिया जायेगा , जो देखने में बिलुकल लावा Agni 3 5G के 1.74 इंच वाले सेकेंडरी डिस्प्ले के समान होने वाला है, लेकिन ये अग्नि 3 के डिस्प्ले से छोटा होगा।

Lava Blaze Duo 5G display

इस सेकंडरी डिस्प्ले के इस्तेमाल से आप नोटिफ‍िकेशंस का रिप्लाई, कॉल रिसीव करना और कई और टास्क को कर सकेंगे।

लावा ब्लेज डुओ 5G के डिस्प्ले में 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश दिया जायेगा।

Lava Blaze Duo प्रोसेसर और रैम

Lava Blaze Duo में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया जायेगा, जो फ़ोन को पावर देने का काम करेगा। स्टोरेज की बात की जाये केतो इसमें 6GB और 8GB रेम मिलने वाली है और स्टोरेज के लिए इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा।

Lava Blaze Duo 5G processor

फ़ोन में Android 14 पर आधारित UI के साथ आने वाला है, जिसमे अपडेट के बाद आप इसको Android 15 में अपग्रेड का ऑप्शन दिया जायेगा।

Lava Blaze Duo कैमरा

Lava Blaze Duo में सोनी का 64MP का मुख्य कैमरा सेंसर मिलने वाला है. इसके आलावा इसमें एक और कैमरा सेंसर मिलने वाला है जिसकी फ़िलहाल जानकारी नहीं है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलने वाला है।

Lava Blaze Duo बैटरी

Lava Blaze Duo में पावर देने के लिए इसमें 5000mAH की बड़ी बैटरी दी जायेगी जो 33W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करेगी।

Leave a Comment