ओप्पो ने भारत में अपनी नई Oppo Reno 13 5G Series को 9 जनवरी 2025 को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज के तहत इसमें Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro जैसे प्रीमियम फोन को लॉन्च किया गया है,जिसमे AI फीचर्स के साथ, MediaTek Dimensity 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 50MP सोनी के बेहतरीन ट्रिप्पल कैमरा सेंसर के साथ उपलब्ध किया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जाने !
Oppo Reno 13 5G Series लॉन्च डेट
ओप्पो की नई सीरीज Oppo Reno 13 5G series भारत में 9 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे लॉन्च हो चुकी है, इस सीरीज के तहत इसमें Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro लॉन्च किया गया है। ये फ़ोन ओप्पो इंडिया ई-स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होंगे।
OPPO Reno 13 सीरीज प्राइस
ओपो रेनो 13 प्रो को भारत में 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किय गया है । Oppo Reno 13 Pro के 12GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत भारत में 49,999 रुपये रखी गयी है और इसके 12GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है।

वही इसके ओपो रेनो 13 5G को 8GB रेम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किय गया है। इसके 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 37,999 रुपये रखी गयी है इसके आलावा 8GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। दोनों फोन की पहली सेल 11 जनवरी से लाइव शुरू होने वाली है।
Oppo Reno 13 5G Series AI फीचर्स
Oppo Reno 13 5G Series में AI का भी सपोर्ट दिया गया है, इसमें Google Gemini के साथ सर्किल टू सर्च , AI असिस्टेंट फोट नोट्स, AI समरी, AI राइट जैसे कई एडवांस AI फीचर्स को शामिल किया गया है।
OPPO Reno 13 5G बैटरी
ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G में 5,800 mAh की बड़ी बैटरी को शामिल किया गया है। जो फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 80W के वायर्ड फास्ट सुपरवूक चार्जिंग टेक्नोलॉजी की सपोर्ट के साथ आता है, इसके साथ ही फ़ोन में 50W का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

वही इसके ओप्पो रेनो 13 5G में 5,600 mAh की बैटरी को शामिल किया गया है, जिसे फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 80W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
OPPO Reno 13 5G प्रोसेसर
ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G में पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.35GHz क्लॉक स्पीड की प्रोसेसिंग रन स्पीड पर काम करता है।

वही इसके ओप्पो रेनो 13 5G में भी मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल किया गया है, जो इस फ़ोन को 3.35GHz क्लॉक स्पीड की प्रोसेसिंग रन स्पीड पर कार्य करने में सहायता करता है।
साथ ही इसमें Arm Cortex-A715 और Cortex-A510 कोर की तकनीक को शामिल किया गया है, जिससे फ़ोन की पफॉर्मेन्स को और अधिक बढ़ाने में सहायता करता है और इसमें MediaTek NPU 780 AI चिपसेट को भी शामिल किया है। दोनों ही फोन में एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS 15.0 का सपोर्ट दिया गया है।
OPPO Reno 13 5G कैमरा
ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G में 50MP का (f1.8) IMX890 मुख्य कैमरा सेंसर को शामिल किया गया है और इसमें 50MP (f/2.8) वाला (JN5 सेंसर ) जो 3.5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ, (f2.2) वाला 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस ( जो OV08D सेंसर और 115° FOV, ऑटोफोकस के साथ ) शामिल किया गया है। बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ़ोन के सभी कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आते है और सभी लेंस द्वारा 4K/60fps तक की क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

वही इसके ओप्पो रेनो 13 5G में 50MP (f1.8) वाला Sony LYT-600 मुख्य कैमरा लेंस दिया गया है, जो OIS के सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 8MP (f/2.2 ) वाला (OV08D सेंसर और 115° FOV, ऑटोफोकस वाला ) अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस को शामिल किया गया है। और लास्ट इसमें 2MP का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर भी दिया गया है। बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP (f/2.0) कैमरा सेंसर शामिल किया गया है।
OPPO Reno 13 5G डिस्प्ले
ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G में 6.83 इंच का 1.5K क्वाड कर्वेड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो फ़ोन की स्मूथ स्क्रॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें 120Hz की फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है। बेहतर विजिबिलिटी के लिए फ़ोन में 1200nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है।

वही इसके ओप्पो रेनो 13 5G में 6.59-इंच की 1.5K ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए डिस्प्ले में 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz टच सेंपलिंग रेट का भी सपोर्ट दिया गया है। साथ ही धुप में विजिबिलिटी के लिए डिस्प्ले में 1200nits पीक ब्राइटनेस और 3840Hz PWM डिमिंग जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
सुरक्षा के लिए फ़ोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इसमें ट्रिप्पल IP66, IP68 और IP69 तीनो की रेटिंग दी गयी है। कम्पनी का दावा है की इसके साथ फोन को 2 मीटर तक की गहराई में 30 मिनिट तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
OPPO Reno 13 सीरीज कलर्स
Oppo Reno 13 को Ivory white (आइवरी व्हाइट) और lumionous blue (ल्यूमिनस ब्लू) जैसे प्रीमियम और शानदार कलर में लॉन्च किया है। वही इसके Reno 13 Pro को कंपनी ने Misty Lavender (मिस्ट लैवेंडर) और graphite grey (ग्रेफाइट ग्रे) कलर्स में लॉन्च किया गया है।
निष्कर्ष
ओप्पो ने अपनी नई Reno 13 5G सीरीज को 9 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro शामिल हैं, जो प्रीमियम फीचर्स और एडवांस AI फीचर्स सपोर्ट के साथ आते हैं। दोनों फोन दमदार MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर, 5,800 mAh की बड़ी बैटरी, सोनी के 50MP के शानदार ट्रिप्पल कैमरा सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन हाई-क्वालिटी डिस्प्ले के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस का अनुभव प्रदान करते हैं। कीमत और वेरिएंट के हिसाब से ये फोन मिड-रेंज से लेकर प्रीमियम सेगमेंट सभी के लिए एक बेहतरीन विकप्ल हो सकते है ।
इन्हें भी पढ़े : Oppo Reno 13 5G Series कीमत: 9 जनवरी को लॉन्च, AI फीचर्स, 8350 प्रोसेसर, Sony कैमरा और 5800mAh बैटरी के साथ