Poco C75 5G सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च : 7999 रुपये की कीमत, 5160mAh बैटरी, 50MP सोनी कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ

पोको ने इंडिया में अपनी C सीरीज के एक और नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco C75 5G और M सीरीज के Poco M7 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। आज हम Poco C75 5G के बारे में विस्तार से जानेंगे। आपको इस स्मार्टफोन में SONY का बेहतरीन 50MP का कैमरा सेंसर दिया गया है, जो इस प्राइस रेंज में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छा है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है, जो आपके प्रतिदिन के टास्क को बिना किसी लेग के स्मूथली रन करता है। बजट सेगमेंट में ये स्मार्टफोन अपने दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ एक बेहतरीन स्मार्टफोन है,आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Poco C75 5G प्राइस और सेल

Poco C75 5G भारत में कीमत केवल 7,999 रुपये रखी गयी है। खास बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ आप इस स्मार्टफोन को 19 दिसंबर दोपहर 12 बजे से फर्स्ट सेलमें फ्लिपकार्ट पर खरीद सकेंगे।

Poco C75 5G प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Poco C75 5G में पावरफुल Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट दिया गया है। जो फ़ोन को बेहतर स्पीड और परफॉर्मेंस देता है। इसमें आप मल्टीटास्किंग और गेमिंग भी कर सकते है। इसमें Android 14 पर आधारित Xiaomi HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Poco C75 5G processor

जो फोन के यूज़र एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाता है। कम्पनी इसमें 2 साल के Android OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है।

Poco C75 5G रैम और स्टोरेज

Poco C75 5G में 4GB रैम का एक ही वैरिएंट दिया गया है और स्टोरेज के लिए इसमें 64GB और 128GB का स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

Poco C75 5G ram and storage

इसके अलावा इसमें अगर आप स्मार्टफोन के स्टोरेज को बढ़ाना चाहते तो माइक्रोएसडी कार्ड सका उपयोग करके 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते है।

Poco C75 5G कैमरा

Poco C75 5G में 50MP सोनी का मुख्य (f/1.8) कैमरा सेंसर दिया गया है। जो बेहतरीन फोटो और वीडियोग्राफी के लिए काफी अच्छा है।

Poco C75 5G camera

साथ ही इसमें 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है।बेहतरीन सेल्फी के लिए फ़ोन में 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

Poco C75 5G डिस्प्ले

Poco C75 5G में 6.88 इंच की बड़ी HD+ LCD स्क्रीन दी गयी है , जो 120Hz के फ़ास्ट रिफ्रेश के साथ आती है। साथ ही इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गयी है,

Poco C75 5G display

जो धूप के लिए बहुत अच्छी तो नहीं लेकिन सामान्य कहा जा सकता है। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसमे IP64 की रेटिंग मिलती है।

Poco C75 5G बैटरी परफॉर्मेंस

Poco C75 5G में 5160 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो फुल चार्ज में पुरे दिन का बैटरी बैकअप देती है।

Poco C75 5G battery

इसको चार्ज करने के लिए फोन के साथ 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो फोन को फ़ास्ट चार्ज करने में मदद करता है।

निष्कर्ष :

Poco C75 5G एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जो बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आता है। इसमें 50MP का सोनी कैमरा सेंसर, Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट, Xiaomi HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम और 5160 mAh की बड़ी बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। 7,999 रुपये की कीमत पर यह स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग, गेमिंग और बेहतरीन फोटोग्राफीके लिए एक वरदान से काम नहीं है। अगर आप दस हजार के बजट में एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Poco C75 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है

इन्हें भी पढ़े : Poco M7 Pro 5G भारत में लॉन्च: 50MP सोनी कैमरा, 5110mAh बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स जानें!

2 thoughts on “Poco C75 5G सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च : 7999 रुपये की कीमत, 5160mAh बैटरी, 50MP सोनी कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ”

Leave a Comment