पोको ने भारत में अपना नया और पॉवरफुल स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, बेहतरीन क्वालिटी के लिए इसमें सोनी का f/1.5 अपर्चर वाला शानदार कैमरा सेंसर भी दिया गया है। इस फोन में आपको पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और धांसू फीचर्स दिए गये है।
आइए, इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Poco M7 Pro 5G प्राइस और सेल
Poco M7 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है जो इसके 6GB रेम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। इसके 8GB रेम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट कीमत 15,999 रुपये है। पोको M7 प्रो 5G की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है।
POCO M7 Pro 5G प्रोसेसर
POCO M7 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm पर आधारित है। यह प्रोसेसर फोन को बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है, और इसे 4.8 लाख का AnTuTu प्रदान करता है। जो इस बजट फोन को गेमिंग के लिए काफी शानदार विकल्प बनाता है। इसमें शाओमी का हाइपर OS पर आधारित एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी ने इसमें 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
POCO M7 Pro 5G डिस्प्ले
POCO M7 Pro 5G में 6.67 इंच की full-HD+ एमोलेड स्क्रीन दी गयी है, जो 120 हर्ट्ज़ के फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही डिस्प्ले में 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गयी है, जिससे धूप में भी आसानी से स्क्रीन पर कॉन्टेंट को देखा जा सकता है।

सुरक्षा के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिटं दिया गया है और डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। जो स्क्रीन को गिरने से होने वाले डैमेज से बचाता है। इसमें वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी64 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
POCO M7 Pro 5G कैमरा
POCO M7 Pro 5G में 50MP का सोनी (LYT 600 ) मुख्य कैमरा सेंसर दिया गया है, जो OIS और EIS के सपोर्ट के साथ आता है, जो वीडियो और फोटो में होने वाले ब्लर को काफी हद तक ख़त्म कर देता है। और इसमें 2MP का सेकंडरी डेप्थ-सेंसिंग कैमरा सेंसर दिया गया है।

बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 20MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।
Poco M7 Pro 5G बैटरी
POCO M7 Pro 5G में 5110mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 45W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं।

जो फ़ोन को पुरे दिन का बैटरी बैकअप आसानी से दे देता है।
POCO M7 Pro 5G रेम और स्टोरेज
Poco M7 Pro 5G में 6GB और 8GB (LPDDR4X) रेम मिलती है स्टोरेज की बात की जाये तो इसमें 128GB और 256GB (UFS 2.2 ) स्टोरेज वैरिएंट दिया गया है।

इसके इटर्नल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Poco M7 Pro 5G कलर्स
पोको M7 प्रो 5G में Lavender Frost, Lunar Dust और Olive Twilight जैसे प्रीमियम और क्लासी कलर्स मिलते है।
Poco M7 Pro 5G में कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए Poco M7 Pro 5G में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, इंफ्रारेड डायरेक्ट, और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

साथ ही इसमें ड्यूल 4G और 5G के 7 बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है।
निष्कर्ष:
Poco M7 Pro 5G एक बेहतरीन स्मार्टफोन है इसमें पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025अल्ट्रा प्रोसेसर, बेहतरीन 50MP सोनी (LYT600 )कैमरा, और 5110mAh बैटरी के साथ आता है। इसका 120Hz वाला AMOLED डिस्प्ले, 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट , और 5G कनेक्टिविटी इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एकबेहतरीन विकल्प बनाती हैं। अगर आप 15 हजार ले बजट में एक प्रीमियम स्मार्टफोन चाहते हैं जो बेहतरीन परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी बैकअप के साथ Poco M7 Pro 5G आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।
इन्हें भी पढ़े : Poco C75 5G सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च : 7999 रुपये की कीमत, 5160mAh बैटरी, 50MP सोनी कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ
2 thoughts on “Poco M7 Pro 5G भारत में लॉन्च: 50MP सोनी कैमरा, 5110mAh बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स जानें!”