POCO X7 Pro Iron Man Edition लॉन्च: 1.7M+ AnTuTu स्कोर, 8400 प्रोसेसर, कीमत और स्पेसिफिकेशन

पोको नेअपनी नई POCO X7 Series ग्लोबल मार्केट समेत भारतीय बाजार में 9 जनवरी, 2025 को लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी POCO X7 और POCO X7 Pro जैसे फ्लैगशिप लेवल दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है । फोन के स्टैंडर्ड वैरिएंट के साथ कम्पनी ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के सुपरहीरो आयरन मैन से इंस्पायर्ड लिमिटेड एडिशन मॉडल भी लॉन्च किया है, फ़ोन में 1.7 मिलियन+ AnTuTu स्कोर के साथ ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर ,भारत की पहली कार्बन सिलिकॉन टेक्नोलॉजी वाली 6550mAh की बड़ी बैटरी, 50MP सोनी का मुख्य कैमरा सेंसर लॉन्च किया है ।आइये इसके बारे में विस्तार से जाने !

POCO X7 Pro series 5G 2

POCO X7 Pro 5G लॉन्च :

पोको की नई POCO X7 Series ग्लोबल मार्केट समेत भारतीय बाजार में 9 जनवरी 2025 को 5. 30 PM को लॉन्च हो चुकी है। इसके तहत कंपनी ने इसमें POCO X7 Pro और POCO X7 जैसे दो वैरिएंट लॉन्च किये है। दोनों ही स्मार्टफोन वैरिएंट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

POCO X7 Pro 5G Price In India :

Poco X7 5G सीरीज के तहत कंपनी ने भारत में इसके दो स्मार्टफोन वैरिएंट लॉन्चकिया है। इसके Poco X7 Pro 5G के 8GB रेम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इसके 12GB रेम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है।
वहीं, इसके Poco X7 5G के 8GB रेम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके 8GB रेम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है।

POCO X7 Pro Iron Man Edition

Poco X7 Pro 5G के लिमिटेड एडिशन मॉडल में भी स्टैंडर्ड वैरिएंट के समान ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्सआयरन मेन से इंस्पायर्ड डिज़ाइन में एक कस्टम कवर , डिजाइन, (UI), चार्जिंग केबल और एक सिम इजेक्टर टूल भी डिज़ाइन किया गया है। फ़ोन के बैकमेंरेड, ब्लैक और गोल्ड एलिमेंट्स फिनिश दी गयी हैं जो एक आर्क रिएक्टर का डिज़ाइन बनाती हैं।

POCO X7 Pro बैटरी :

POCO X7 Pro में भारत की पहली कार्बन सिलिकॉन टेक्नोलॉजी और सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट से लैस 6550mAh की बड़ी और पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च लिया गया है। फोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 90W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

POCO X7 Pro series 5G battery

कम्पनी के अनुसार ये फोन भारत में पहली कार्बन सिलिकॉन टेक्नोलॉजी पर आधारित इतनी बैटरी वाला स्मार्टफोन है,जो पोको X7 Pro की बैटरी केपिसिटी को काफी हद तक बढ़ा देता है जो फ़ोन को फ़ास्ट चार्जिंग करने में सक्षम बनाती है।
वही इसके POCO X7 5G में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। जो 45W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

साथ ही गेमिंग के दौरान होने वाली गर्मी को ठंडा करने के लिए फोन में 5000mm² stainless steel VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

POCO X7 Pro 5G प्रोसेसर, रेम और स्टोरेज :

POCO X7 Pro में पावरफुल Mediatek Dimensity 8400-अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, जो 4 nm पर आधारित कार्य करता है। POCO X7 Pro का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 1.7 मिलियन से अधिक है। जो फोन को गेमिंग और मीडिया सर्फिंग को काफी स्मूथ और बेहतर अनुभव देने वाला है।

POCO X7 Pro series 5G processor


वही इसके छोटे वैरिएंट Poco X7 फोन में Dimensity 7300-Ultra प्रोसेसर दिया गया है।दोनों स्मार्टफोन में Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और दोनों स्मार्टफोन में तीन साल के OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की उम्मीद है।

दोनों ही स्मार्टफोन को LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज टाइप दिया गया है।

POCO X7 Pro 5G कैमरा :

POCO X7 Pro में 50MP का (सोनी LYT-600) प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर को शामिल किया गया है और बेहतरीन सेल्फी के 20MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।


वही POCO X7 में भी 50MP का मुख्य कैमरा सेंसर दिया गया है और साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर को शामिल किया गया है। इसके बेस मॉडल के बैक में स्क्वायर कैमरा डिज़ाइन दिया गया है,जो ट्रिपल कैमरा सेंसर सेटअप के साथ आता है है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 20MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। दोनों ही फोन OIS+EIS का सपोर्ट दिया गया व है।

दोनों स्मार्टफोन्स के बैक पैनल में येलो और ब्लैक डुअल-टोन के साथ स्टाइलिश डिज़ाइन दिया गया है, जो फोन को और अधिक स्टाइलिश और आकर्षक बनाता है।

POCO X7 Pro डिस्प्ले :

POCO X7 Pro 5G में 6.73 इंच का 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसके डिस्प्ले में 120Hz की फ़ास्ट रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 3,200nits की पीक ब्राइटनेस दी गयी गयी है, जो मिडिया और कंटेंट विजिबिलिटी को बेहतर बनाती है।
वही इसके Poco X7 5G में 6.67 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, इसके डिस्प्ले में 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 3,000nits तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट भी शामिल किया गया है।

POCO X7 Pro series 5G display


दोनों ही स्मार्टफोन के डिस्प्ले में सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके साथ Poco X7 5G सीरीज़ के दोनों फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बनाने के लिए इसमें IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ इनले डिस्प्ले TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट और फ़्लिकर-फ़्री सर्टिफाइड भी हैं, और साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट दिया गया हैं।

POCO X7 5G सीरीज कलर्स

Poco X7 Pro 5G में शानदार लोर प्रीमियम नेबुला ग्रीन, ओब्सीडियन ब्लैक और पोको येलो कलर ऑप्शन दिए गए है।
वहीं, इसके Poco X7 5G में कॉस्मिक सिल्वर, ग्लेशियर ग्रीन और पोको येलो शेड्स कलर में लॉन्च किया गया है।

निष्कर्ष:
POCO X7 Series भारतीय बाजार में 9 जनवरी, 2025 को लॉन्च हो चुकी है। POCO X7 Pro अपने दमदार MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर, 1.7 मिलियन+ AnTuTu स्कोर, और 6550mAh कार्बन सिलिकॉन बैटरी के साथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग को एक नए लेवल पर ले जाता है। वहीं, POCO X7 अपने शानदार डिजाइन, दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में मिड-रेंज फोन केटेगरी में बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

2 thoughts on “POCO X7 Pro Iron Man Edition लॉन्च: 1.7M+ AnTuTu स्कोर, 8400 प्रोसेसर, कीमत और स्पेसिफिकेशन”

Leave a Comment