POCO की नई POCO X7 Series ग्लोबल मार्केट समेत भारतीय बाजार में 9 जनवरी, 2025 को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन POCO X7 और POCO X7 Pro लॉन्च करने वाला है। POCO X7 Pro 5G 1.7 मिलियन+ AnTuTu स्कोर के साथ ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होने वाला है. इसके अलावा स्मार्टफोन 6550mAh की बड़ी बैटरी, 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 30,000 रुपये से कम की अनुमानित कीमत के साथ लॉन्च होगा।आइये इसके बारे में विस्तार से जाने!
POCO X7 Pro 5G लॉन्च :
POCO की नई POCO X7 Series ग्लोबल मार्केट के साथ भारतीय बाजार में 9 जनवरी, 2025 को लॉन्च होने वाली है। इसके तहत इसमें POCO X7 Pro और POCO X7 दो वैरिएंट लॉन्च होने वाले है। दोनों ही स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद Flipkart पर उपलब्ध होंगे।
POCO X7 Pro 5G Price:
POCO X7 सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है। इसके पोको X7 Pro की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की संभावना है, जबकि पोको X7 की कीमत लगभग 26,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।
POCO X7 Pro बैटरी :
POCO X7 Pro भारत की पहली 6550mAh की पावरफुल और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला है। कम्पनी दावा कर रही है, कि ये भारत का पहला फ़ोन है, जिसमे इतनी बड़ी बैटरी कैपेसिटी दी जाने वाली है। यह बैटरी कार्बन सिलिकॉन टेक्नोलॉजी और सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट से लैस है, जो बैटरी की क्षमता को काफी हद तक बढ़ाती है और इसे फ़ास्ट चार्जिंग करने में सक्षम बनाती है।

जिससे फोन को लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा। साथ ही फोन गेमिंग के दौरान होने वाली गर्मी को ठंडा करने के लिए 5000mm² stainless steel VC कूलिंग सिस्टम के साथ आने वाला है।
POCO X7 Pro 5G कैमरा :
टीजर में POCO X7 Pro में रेक्टेंगुलर मॉड्यूल के साथ वर्टिकल डुअल-कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होने वाला है,जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होने की संभावना है। वहीं POCO X7 के बेस मॉडल में स्क्वायर कैमरा डिज़ाइन दिया गया है,जो ट्रिपल कैमरा सेंसर सेटअप के साथ आने वाला है। दोनों ही फोन OIS सपोर्ट के साथ आने वाले है।

टीजर में दोनों स्मार्टफोन्स के बैक पैनल में येलो और ब्लैक डुअल-टोन वाला स्टाइलिश डिज़ाइन नजर आ रहा है, जो इन्हें और अधिक स्टाइलिश और आकर्षक बनाता है।
POCO X7 Pro 5G प्रोसेसर, रेम और स्टोरेज :
टीजर में POCO X7 Pro में शक्तिशाली Mediatek Dimensity 8400-अल्ट्रा प्रोसेसर चिप पुष्टि की गई है, जो 4 nm पर आधारित होने वाला है। POCO X7 Pro का AnTuTu स्कोर 1.7 मिलियन से अधिक होने वाला है। वही इसके छोटे वैरिएंट Poco X7 फोन में Dimensity 7300-Ultra चिपसेट आ सकता है।

दोनों ही स्मार्टफोन को LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
POCO X7 Pro डिस्प्ले :
POCO X7 5G और X7 Pro 5G दोनों स्मार्टफोन 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है। दोनों ही स्मार्टफोन के डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन जैसी प्रीमियम डिस्प्ले क्वालिटी के साथ उपलब्ध होने वाले है। जो फोन को स्मूद स्क्रॉलिंग और शानदार कलर्स प्रदान करेगा।
निष्कर्ष :
POCO X7 Series भारतीय बाजार में तहलका मचाने की पूरी तैयारी कर ली है। POCO X7 Pro और POCO X7 दोनों ही स्मार्टफोन दमदार MediaTek Dimensity प्रोसेसर, 6550mAh की बड़ी बैटरी, और 120Hz AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आने वाले हैं, जो फोन को गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन बनाते हैं। शानदार कैमरा सेटअप, OIS सपोर्ट, और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ ये स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में दूसरों को कड़ी टक्कर दे सकते है ।
इन्हे भी देखे : Poco M7 Pro 5G भारत में लॉन्च: 50MP सोनी कैमरा, 5110mAh बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स जानें!
POCO X7 Pro Iron Man Edition लॉन्च: 1.7M+ AnTuTu स्कोर, 8400 प्रोसेसर, कीमत और स्पेसिफिकेशन
Poco X7 Pro Iron Man Edition: 9 जनवरी लॉन्च, 8400-अल्ट्रा प्रोसेसर और कीमत की पूरी जानकारी
2 thoughts on “POCO X7 Pro 5G Antutu score: 1.7 M+ AnTuTu स्कोर के साथ लॉन्च और कीमत की पूरी जानकारी”