पोको का नया एक्स7 प्रो आयरन मैन लिमिटेड एडिशन डिजाईन स्मार्टफोन स्टैंडर्ड पोको एक्स7 सीरीज़ के साथ ग्लोबली लॉन्च किया गया है। ये फोन मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के सुपर हीरो आयरन मैन से प्रेरित डिजाईन के आधार पर लॉन्च किया गया है। बॉक्स में फ़ोन के साथ कस्टम बेक कवर , , फोन का यूजर इंटरफेस , चार्जिंग केबल और मार्वल सिनेमैटिक आयरन मेन से प्रेरित सिम इजेक्टर टूल को शामिल किया है। फ़ोन के बैक पैनल पर लाल, काले और सुनहरे रंग का आर्क रिएक्टर डिजाईन बना हुआ हैं, लेकिन इसमें स्टैंडर्ड स्मार्टफोन जैसे ही स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया हैं, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है !

Poco X7 Pro Iron Man एडिशन लॉन्च :
POCO X7 Pro Iron Man एडिशन ग्लोबल मार्केट में स्टैंडर्ड वैरिएंट के साथ ही 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया गया है। जो फ़िलहाल ग्लोबल मार्केट में ही उपलब्ध हुआ है , भारत में इसकी उपलब्ध होने की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Poco X7 Pro Iron Man एडिशन की कीमत
पोको एक्स7 प्रो आयरन मैन एडिशन की कीमत ग्लोबली $399 (लगभग 34,000 रुपये) से शुरू होती है, जो इसके 12GB रेम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। लेकिन कम्पनी द्वारा डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत $369 (लगभग 32,000 रुपये) हो जाती है।

आयरन मैन एडिशन पोको एक्स7 प्रो फिलहाल कुछ लिमिटेड वैश्विक बाजारों में ही उपलब्ध है, भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में फ़िलहाल अभी तक आधिकारिक पुस्टी नहीं है।
Poco X7 Pro Iron Man एडिशन प्रोसेसर
POCO X7 Pro Iron Man एडिशन में शक्तिशाली Mediatek Dimensity 8400(4 nm)अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। जिसमे 1.7 मिलियन से अधिक AnTuTu स्कोर बेंचमार्क है। ये फ़ोन को स्मूथ और फ़ास्ट काम करने में सहायक है। इसमें एंड्रॉइड 15 पर आधारित Xiaomi के HyperOS 2 ऑपरेटिंग सिस्पटम पर कार्य करता और कम्पनी ने इसमें इसे तीन साल के OS और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया हैं।
पोको एक्स 7 प्रो आयरन मैन एडिशन स्पेसिफिकेशन
Poco X7 Pro Iron Man एडिशन में 50MP का सोनी LYT-600 मुख्य कैमरा सेंसर शामिल किया है और 8-MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 20MP का सेंसर दिया गया है। फ़ोन में 6.73 इंच का 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले को दिया गया है जिसमें 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ , 240Hz टच सैंपलिंग रेट दी गयी है, बेहतर विजिबिलिटी के लिए इसमें 3,200nits पीक ब्राइटनेस और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है।

इसमें 12GB (LPDDR5X) रैम और 512GB (UFS 4.0) स्टोरेज वैरिएंट को जोड़ा गया है। इसके साथ 6550mAh की बड़ी पावरफुल बैटरी के साथ 90W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।जो फोन को केवल 47 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज करने में सक्षम है।
पोको एक्स 7 प्रो आयरन मैन एडिशन कॉल, कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए Poco X7 Pro Iron Man Edition 5G में 5G और 4 G बैंड्स ,Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है। फोन में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP66+IP68+IP69 ट्रिपल रेटिंग भी शामिल की गयी है, इसलिए जो लोग अपने डिवाइस का इस्तेमाल अक्सर करते हैं, उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
निष्कर्ष:
Poco X7 Pro का स्पेशल आयरन मैन एडिशन स्मार्टफोन ग्लोबली 9 जनवरी 2025 को लॉन्च हो चूका है। जो आयरन मैन से प्रेरित डिज़ाइन के आधार पर बना हुआ है। यह फोन दिखने के साथ ]फीचर्स में भी बेहद दमदार हैं। इसमें Mediatek Dimensity 8400 प्रोसेसर, 50MP सोनी LYT-600 का मुख्य कैमरा, 6.73 इंच का 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले और 6550mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आया हैं। इसमें ट्रिपल IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ यह फोन धूल और पानी से भी पूरी तरह सुरक्षित है।
इन्हे भी पढ़े : POCO X7 Pro Iron Man Edition लॉन्च: 1.7M+ AnTuTu स्कोर, 8400 प्रोसेसर, कीमत और स्पेसिफिकेशन , POCO X7 Pro 5G लॉन्च:1.7 M+ AnTuTu स्कोर के साथ ,कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी
1 thought on “Poco X7 Pro Iron Man Edition: 9 जनवरी लॉन्च, 8400-अल्ट्रा प्रोसेसर और कीमत की पूरी जानकारी”