Samsung Galaxy S24 FE : एआई फीचर्स,50MP ट्रिपल कैमरा और 2400e पावरफुल प्रोसेसर के साथ मचा रहा धमाल

सैमसंग के नये फैन एडिशन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 FE अपने नए एडवांस AI फीचर्स के साथ और फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस के साथ एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। ये Samsung Galaxy S23 FE का सक्सेसर है, बेहतरीन पर्फोर्मंस के लिये इसमें 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेंसर सेटअप और Exynos 2400e के पॉवरफल प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें AI फीचर्स भी शामिल किये गए है ,आइये इसके बारे में और विस्तार से जाने !

Highlight:

  • सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
  • इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज बेस वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
  • सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में Galaxy Ai का भी सपोर्ट दिया गया है।
SpecificationDetails
Display6.7 inches Dynamic AMOLED (FHD+), 120 Hz refresh rate, 1900 nits brightness
Rear CameraTriple: 50 MP (wide), 12 MP (ultra-wide), 8 MP (telephoto)
Battery4700 mAh, 25W fast charging, wireless charging
ProcessorSamsung Exynos 2400e (4 nm)
Operating SystemAndroid v14, Samsung One UI
RAM8 GB
ROM (Storage)128 GB, 256 GB

Samsung Galaxy S24 FE प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE की शुरूआती कीमत 59,999 रुपये है, जो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की है और इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर सैमसंग फाइनेंस+ के साथ नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S24 FE कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में 50 MP का मुख्य कैमरा सेंसर दिया गया है, जो (OIS) और 3x ऑप्टिकल जूम के सपोर्ट के साथ आता है, इसमें 4k @60 FPS तक की हाई क़्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और इसके अलावा इसमें 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और 8 MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

Samsung Galaxy S24 FE CAMERA

इसका कैमरा मॉड्यूल पिछले साल के सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के समान ही है लेकिन नए गैलेक्सी S24 FE में नया एडवांस कैमरा सेंसर और AI फीचर्स दिए गये है। इसमें इंस्टेंट स्लोमो (Instant Slow- Mo) का फीचर्स दिया गया है, जिससे वीडियो पर लंबे समय तक प्रेस कर के रखने से तुरंत वीडियो स्लोमो किया जा सकता है। साथ ही इसमें मोशन क्लिपर,फोटो रीमास्टर,स्केच टू इमेज और पोट्रैट स्टूडियो जैसे कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए है।

Samsung Galaxy S24 FE प्रोसेसर


सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में Exynos 2400e प्रोसेसर दिया गया है। जिसका अन्तुतु स्कोर 16 लाख+ से अधिक है, सामान्यतः ऐसा हाई अन्तुतु स्कोर स्नैपड्रगन के 8000 सीरीज GEN 2 और GEN 3 के प्रोसेसर में देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy S24 FE PROCESSOR

इसकी वजह गैलेक्सी S24 FE में 90 FPS तक की स्मूथ गेमिंग की जा सकती है और गेमिंग के दौरान होने वाली गर्मी से फ़ोन को बचाने के लिए S24 FE में गैलेक्सी S23 FE से 11% ज्यादा बड़ा कूलिंग चैम्बर दिया गया है। साथ ही इसमें रे ट्रेसिंग का फीचर भी दिया गया है, जिससे गेमिंग 87% ज्यादा असली और बेहतरीन कलर्स के साथ ओर बेहतर की जा सकती है।

इसमें एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है, जो 7 साल के OS और सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।

Samsung Galaxy S24 FE रैम और स्टोरेज

गैलेक्सी S24 FE में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का बेस वैरिएंट मिलता है और इसके साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट भी दिया गया है। साथ ही इसमें माइक्रो कार्ड के द्वारा इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 FE RAM AND ROM

Samsung Galaxy S24 FE डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में 6.7 इंच का FHD+ डायनामिक अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz की फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है, जो फ़ोन को बिना लेग के स्मूथ काम करने में मदद करता है। सुरक्षा के लिए डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है।

Samsung Galaxy S24 FE DISPLAY

इसके डिस्प्ले में 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गयी है। जो धूप में भी फोन की स्क्रीन को काफी साफ और विजिबल बनाती है, साथ ही इसमें विज़न बूस्टर दिया गया है, जो डिस्प्ले के कलर्स को अधिक बेहतर और वाइब्रेंट बनाता है।

Samsung Galaxy S24 FE बैटरी

गैलेक्सी S24 FE में पावर बैकअप के लिए 4700mAh की बड़ी और पावरफुल बैटरी दी गयी है, जिसे तेज चार्ज करने के लिए 25 W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

Samsung Galaxy S24 FE BATTERY

निष्कर्ष :

Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन अपनी फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस, एडवांस AI फीचर्स और बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ एक शानदार स्मार्टफोन है। इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा, पावरफुल Exynos 2400e प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट जिसकी शुरूआती कीमत 59,999 रुपये में उपलब्ध है, इस स्मार्टफोन को फ्लैगशिप लेवल की पर्फोर्मंस, गेमिंग, फोटोग्राफी और अन्य सभी कामो के लिए इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।

Leave a Comment